Monday, May 16, 2016

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के पायलट और मरीन इंजीनियर के पदों के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की है।
आवश्यक्त योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पुर्व नोटीफिकेशन जरूर पढे.

पदों की कुल संख्या: 08

पद का नाम:
1. पायलट: 05 पद
2. मरीन इंजीनियर: 03 पद

शैक्षिक योग्यता : शैक्षिक योग्यता की पुरी जानकारी के लिये नोटीफिकेशन पढे

आवेदन कैसे करें: पात्र उम्मीदवारों को उनके आवेदन सभी प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ अभिप्रमाणित भेज सकते हैं
Shri C. Chatterjee, Sr. Dy. Secretary, HR Section, General Administration Department, Port House, 2nd Floor, Shoorji Vallabhdas Marg, Ballard Estate, Mumbai – 400 001.
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 31-07-2015
विस्तृत विज्ञापन Official Notification
Download Application Form


एयर इंडिया लिमिटेड ट्रेनी केबिन क्रू के रूप में शामिल करने के लिए उज्ज्वल और ऊर्जावान भारतीय राष्ट्रीय युवा लड़के और लड़कियों की तलाश में है. आवश्यक्त योग्यता वाले उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है. आवेदन करने से पुर्व नोटीफिकेशन जरूर पढे.
कुल पद : 300
पुरूष - 75 (अनुसूचित जाति-10, अनुसूचित जनजाति -6, जनरल 59)
स्त्री - 225 (अनुसूचित जाति -3, अनुसूचित जनजाति के 12, अन्य पिछड़ा वर्ग-110, GEN-100)

शैक्षिक योग्यता:
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10+2  परीक्षा पास
जो उम्मीदवार होटल मैनेजमेंट और कैटरिंग में तीन साल की डिग्री / डिप्लोमा धारक हैं उनको प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:  Rs. 1000 डिमांड ड्राफ्ट
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथी 23rd May 2016

विस्तृत विज्ञापन Official Notification
ऑनलाईन आवेदन करने के लिये यहॉ क्लिक करे


भारतीय स्टेट बैंक परिवीक्षाधीन अधिकारियों के पद के लिए एक अधिसूचना जारी की। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
कुल पद : 2200 (अनुसूचित जाति-351, अनुसूचित जनजाति 231, अन्य पिछड़ा वर्ग-590, GEN-1028, पीडब्ल्यूडी -60)
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक स्तर की पढ़ाई

ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथी 24th May 2016


Popular Posts