Monday, February 20, 2017

 शारीरिक शिक्षक के 616 पदों की वैकेंसी
तेलंगाना राज्य लोकसेवा आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक के 616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 मार्च 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
तेलंगाना आदिम जाति कल्याण आवासीय शैक्षिक संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 83 पद
तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 182 पद
महात्मा जोतिबा फुले तेलंगाना पिछड़ा वर्ग कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 135 पद
तेलंगाना अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 194 पद
तेलंगाना आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशनके शिक्षक - 22 पद

शैक्षिक योग्यता:
फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट शिक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो और किसी मान्यताप्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
 
आयु सीमा : 18-44 वर्ष
(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं के लिए आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट)
 
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in के माध्यम से इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2017
अधिक जानकारी Click Here !
Apply Online !

 जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल के 5532 पदो की भर्ती 12 पास योग्यता
HSSC हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 5532 पदों पर भर्ती के लिए योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.

पदों का विवरण :
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (पुरुष) : 4500 पद
कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (महिला) : 1032 पद
आयु सीमा (1.2.2017 को) : महिला/ पुरुष कॉन्स्टेबल उम्मीदवार: 18-25 वर्ष. (सभी अरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों में अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट रहेगी. अधिक जानकारी हेतु Advt पढे)
शैक्षिक योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10+2 पास, या समकक्ष योग्यता. उम्मीदवार को मेट्रिक तक हिंदी/ संस्कृत जानकारी हो.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग: 100 रूपए
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की जांच, शारीरिक मापदंड परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी 2017 (रात 11.59 बजे तक) परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 2 मार्च 2017 (रात 11.59 बजे तक)
http://www.hssc.gov.in/
अधिक जानकारी Click Here !

Sunday, February 12, 2017

government jobs in gujarat
असिस्टेंट टीचर के 1335 रिक्त पदों पर वैकैंसी
गुजरात राज्य शिक्षा भर्ती बोर्ड (GSERB) ने असिस्टेंट टीचर(शिक्षण सहायक) के 1335 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 फरवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
कुल रिक्त पद : 1335
पद का नाम : असिस्टेंट टीचर(शिक्षण सहायक)असिस्टेंट टीचर(शिक्षण सहायक) के पदों के लिए TAT एवं TET पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 फरवरी 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2017
अधिक जानकारी Click Here !

औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ, विलेज हेल्थ नर्स के 2804 पदों पर भर्ती
मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) तमिलनाडु ने औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ और विलेज हेल्थ नर्स के 2804 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है.
रिक्तियों का विवरण:
औक्सिलिअरी नर्स मिडवाइफ/विलेज हेल्थ नर्स - 2804 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक / तकनीकी योग्यता और अनुभवउम्मीदवार को सरकारी या सरकार द्वारा एप्रूव्ड संस्थान से 18 महीने का सहायक नर्स मिडवाइफ / बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) एएनएम कोर्स होना चाहिए. शैक्षिक योग्यता और अनुभव की विस्तृत जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देखें.

आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट mrb.tn.gov.in के माध्यम से निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2017
अधिक जानकारी Click Here !


Ordanance factory recruitment
 इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री में 370 पदों पर वैकेंसी
इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री ने सेमी-स्किल्ड ट्रेड्समैन के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण:
एल्क्ट्रिशियन- 25 पद
एलेक्ट्रोप्लेटर- 05 पद
फिटर(इलेक्ट्रोनिक्स)- 6 पद
फिटर(इलेक्ट्रिक)- 20 पद
फिटर जनरल- 80 पद
एग्जामिनर फिटर- 14 पद
फिटर(रेफ्रिजरेशन)- 4 पद
ग्राइंडर- 12 पद
मशीनिस्ट- 63 पद
एग्जामिनर मशीनिस्ट- 11 पद
मिलरिट- 12 पद
मौल्डर- 7 पद
पेंटर- 4 पद
टर्नर- 25 पद
एग्जामिनर(टर्नर)- 4 पद
वेल्डर- 65 पद
एग्जामिनर(वेल्डर)- 11 पद
शैक्षिक योग्यता : मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा पास होने का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 10 मार्च 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2017
अधिक जानकारी Click Here !

gujarat government jobs
जीएसआरटीसी में 2939 ड्राइवर पदों पर भर्ती
गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम लिमिटेड (जीएसआरटीसी) ने 2939 ड्राइवर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
कुल पदों की संख्या: 2939
पद का नाम: ड्राइवर
सैलरी: 10000 रूपए प्रति माह
पात्रता मानदंड: मैट्रिक पास होना चाहिए साथ ही एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक.
आयु सीमा: 25-38 साल
आवेदन कैसे करे:
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन संबंधित संगठन को भेज सकते हैं.

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि  11 फरवरी 2017
अधिक जानकारी Click Here !

madhya pradesh government jobs
 मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड में परीक्षण सहायक के 475 पदों पर वैकेंसी
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने परीक्षण सहायक के 475 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
पद नाम: परीक्षण सहायक
पद संख्या: 475
योग्यता: दसवीं पास और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से विद्युतकार, लाईनमेन, वायरमेन टे्रड में उत्तीर्ण।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
आवेदन शुल्क: 1500 रूपए।

चयन प्रक्रिया: चयन प्रक्रिया ऑनलाईन असेसमेंट टेस्ट के माध्यम से पूर्ण की जाएगी। ऑनलाईन असेसमेंट टेस्ट परीक्षा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, रीवा एवं सागर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। ऑन लाईन परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र से डाउनलोड कर सकते हैं, तथा ऑनलाईन परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है।

आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2017
अधिक जानकारी Click Here !

Wednesday, February 8, 2017

 भारतीय स्टेट बैंक भर्ती 2017 प्रोबेशनरी ऑफिसर 2313 पद
स्टेट बैंक ऑफ इंडीया मे प्रोबेशनरी ऑफिसर 2313 पदो के लिये ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये है ! आवेदन करने से पुर्व शैक्षिक योग्यता, अनुभव, आयु सीमा एव अन्य शर्तो के बारे मे निचे दिये विवरण के माध्यम से जान लें.

पद का नाम: प्रोबेशनरी ऑफिसर  (पीओ)
रिक्त पदो की संख्या: 2313
वेतनमान: रु 23700-980 / 7- 30560-1145 / 2-32850-1310 / 7-42020

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय या किसी समकक्ष योग्यता केन्द्र सरकार द्वारा इस तरह के रूप में मान्यता प्राप्त स्नातक स्तर की पढ़ाई ।
राष्ट्रीयता: भारतीय

आयु सीमा: 2017/01/04 को 21 वर्ष से कम और 30 से ऊपर नहीं

आवेदन शुल्क और सूचना प्रभार
1. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी 100 / - (सूचना प्रभार केवल)
2. जनरल और दूसरों को रु 600/ - (। ऐप सूचना शुल्क सहित शुल्क)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2017/06/03
आवेदन शुल्क / सूचना प्रभार का भुगतान: 2017/07/02 के लिए 2017/06/03
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए Call Letter डाउनलोड: 15-04-2017 Onwards
ऑनलाइन परीक्षा - प्रारंभिक: 29, 30 अप्रैल और 6, 7 May 2017
 विज्ञापन

 MPSC सहायक मोटर वाहन निरीक्षक भर्ती 2017 - 188 पद
MPSC सहायक मोटर वाहन निरीक्षक ग्रुप सी भर्ती 2017 188 पदो की भर्ती हेतु विज्ञापन दिया गया है ! योग्यता प्राप्त उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है !

पद का नाम: सहायक मोटर वाहन निरीक्षक
कुल रिक्त पदो की संख्या : 188 (एससी-24, अनुसूचित जनजाति -7, VJA -4, एनटीसी -4, NTD-4, अन्य पिछड़ा वर्ग-36, एसबीसी -3)
योग्यता: 10 वीं पास, ऑटोमोबाइल / मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा।
परीक्षा केन्द्र: मुंबई, औरंगाबाद, नागपुर और पुणे।
आवेदन शुल्क: जनरल - Rs.373, पिछड़ा Rs.273 (ईएसएम 25)
परीक्षा की तिथि: 30 अप्रैल 2017
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथी 19 Feb 2017 


sarkarinaukrionclick. Powered by Blogger.

Popular Posts