Monday, February 20, 2017

 शारीरिक शिक्षक के 616 पदों की वैकेंसी
तेलंगाना राज्य लोकसेवा आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक के 616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 मार्च 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पद का नाम:
तेलंगाना आदिम जाति कल्याण आवासीय शैक्षिक संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 83 पद
तेलंगाना समाज कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 182 पद
महात्मा जोतिबा फुले तेलंगाना पिछड़ा वर्ग कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 135 पद
तेलंगाना अल्पसंख्यक कल्याण आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक - 194 पद
तेलंगाना आवासीय शिक्षण संस्थान समितियों में फिजिकल एजुकेशनके शिक्षक - 22 पद

शैक्षिक योग्यता:
फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक : इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट शिक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास की हो और किसी मान्यताप्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय द्वारा शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा प्राप्त किया हो.
 
आयु सीमा : 18-44 वर्ष
(अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / पीडब्ल्यूडी / महिलाओं के लिए आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार छूट)
 
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.tspsc.gov.in के माध्यम से इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मार्च 2017
अधिक जानकारी Click Here !
Apply Online !

Related Posts:

  • असिस्टेंट टीचर के 1335 रिक्त पदों पर वैकैंसी http://gserb.org असिस्टेंट टीचर के 1335 रिक्त पदों पर वैकैंसीगुजरात राज्य शिक्षा भर्ती बोर्ड (GSERB) ने असिस्टेंट टीचर(शिक्षण सहायक) के 1335 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेज… Read More
  • शारीरिक शिक्षक के 616 पदों की वैकेंसी http://www.tspsc.gov.in  शारीरिक शिक्षक के 616 पदों की वैकेंसी तेलंगाना राज्य लोकसेवा आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक के 616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 मार्च 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.पद क… Read More
  • CUH हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय Recruitment 2017 CUH (Central University of Haryana) हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने Professor पदों में भर्ती के लिये विज्ञापन प्रकाशित किया है | इच्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की आवेदन करने के पूर्व नोटिफिकेशन Official Advertisement दे… Read More

0 comments:

Post a Comment

Thanks For Your Valuable Comment !

sarkarinaukrionclick. Powered by Blogger.

Popular Posts